संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में अमीनाबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में दिनांक 14,11,22,को थाना स्थानीय पर स0,124,22, धारा,376,384,506, भादवि व 6/7 ए आई टी एक्ट बनाम 1 अनम पता अज्ञात 2 शमशेर अली पुत्र सईदुल हक नि0 97,54 कसाईबाड़ा थाना अमीनाबाद में नामित मुख्य अभियुक्त शमशेर अली पुरस्कार घोषित 10000 रुपये उपरोक्त को थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा लाटूसरोड चौराहे के पास से समय 13:50 बजे गिरफ्तार किया। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है।तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्राइम में (मध्य) डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी योगेश कुमार, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।