बाराबंकी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को पुलिसकर्मियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं के मर्यादा पूर्ण कर्तव्य के निर्वहन की शपथ ली। यह शपथ पुलिस कार्यालय के साथ-साथ सभी थानों में भी आयोजित की गई। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर भी मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों को कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में तथा क्षेत्र अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के थानों में शपथ दिलाई। जीआईसी ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक छात्र और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।