बाराबंकी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर डॉग स्क्वायड के साथ भ्रमण करके सुरक्षा की हकीकत को जाना उन्होने सर्वप्रथम अपने आवास से पैदल ही निकलकर भीड़ भाड़ वाले रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,होटल व उन सभी संभावित स्थानों पर पहुंचकर संदिग्धों की चेकिंग करके सुरक्षा का एहसास कराया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर नवीन कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार मौर्य के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को यदि संदिग्ध दशा मे पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोरतम विधि संगत कार्यवाई की जाएगी इस दौरान काफी गहमा गहमी भी लोगो मे देखने को मिली।