बाराबंकी। श्री रामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर हैदरगढ़ के लोगों ने सपा नेता व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य का मुख्य चौराहा हैदरगढ़ पर बुधवार को पुतला फूंका। इसके पूर्व स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला हैदरगढ़ कस्बा स्थित रामेश्वरम शिवाला से जूते मारते हुए बड़े चौराहा हैदरगढ़ पर लेकर लाया गया उसके बाद पुतला दहन किया गया। पुतला फूंकने वालों ने स्वामी प्रसाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। और उन पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।गौरतलब है कि सपा नेता व विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्री राम चरित मानस को बैन करने की बात कही थी, जिसके बाद उनके कड़ा विरोध हो रहा है। इस मामले में उनके खिलाफ राजधानी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज हुई है।
Related Articles
बाराबंकी -प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने किया सीएचसी हैदरगढ़ का निरीक्षण।मिली गंदगी, लगाई फटकार।
November 13, 2024
बाराबंकी में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार कर लिया।
October 23, 2024