फाइल फोटो।मृतक निजी मुंशी लाल सिंह डेंगा उर्फ सुरजीत।
हैदरगढ़ बाराबंकी। खुद को आग लगाकर लखनऊ के सिविल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे कानूनगो के मुंशी लाल सिंह डेंगा उर्फ सुरजीत का लखनऊ स्थित सिविल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सुबह करीब 5 बजकर तीस 30 मिनट पर निधन हो गया। उनके निधन की सूचना आते ही जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कानूनगो हैदर गढ़ वीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया।
वही सूत्रों के मुताबिक सुरजीत के परिजनों से मिलने जा रहे पूर्व विधायक राम मदन रावत को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया है। सुरजीत के मरने की खबर से कस्बे में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सपा पूर्व विधायक राम मगन रावत मृतक लाल सिंह डेंगा के परिवार जन से मिलने जा रहे थे जिसकी खबर पुलिस प्रशासन को लग गई, वहीं असंद्रा पुलिस उनके नई सड़क स्थित आवास पर जाकर उन्हें नजरबंद कर दिया। वह उन्हें हैदरगढ़ व मृतक लाल सिंह डेंगा के परिवार जन से मिलने नहीं जाने के लिए कह रही है। जिस पर राम मगन रावत कह रहे हैं कि मैं हैदरगढ़ जाऊंगा और मृतक लाल सिंह डेंगा के परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करूंगा। पोस्टमार्टम व अंत्येष्टि में शामिल होऊंगा अगर मुझे जाने नहीं दिया जाएगा तो भयंकर परिणाम होंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद राम सागर रावत भी विद्यालय से अपने पुत्र के घर पहुंच रहे हैं। राम मगन रावत ने बताया कि मैं हैदरगढ़ आकर कार्यकर्ताओं से मिलूंगा उसके बाद मृतक के पोस्टमार्टम में शामिल होकर अंत्येष्टि करवाऊंगा। राम मगन ने यह भी बताया कि मामले की रिपोर्ट भी दर्ज करवाने के लिए एसडीएम हैदरगढ़ सुमित महाजन और कोतवाली प्रभारी के पास जाऊंगा।