संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधा बसनी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र में थाना ठाकुरगंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की ।आज दिनांक ,
23,1,23, को वादी लखनऊ द्वारा तहरीरी दी गई सूचना कि अभि0 फैजान पुत्र इस्लाम नि0 541,05 अमन विहार कालोनी थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 20 वर्ष को द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री आयु 16 वर्ष को काफी दिनों से परेशान किये जा रहा था।अभि0 द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। उक्त घटनाक्रम के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर स0,54,23, धारा,354,354क,1 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट पंजीकृत किया।।।। मोहर्रम अली नि0 किरायेदार छोटू के मकान में आसियामऊ बंगाली पीसीओ के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ मूल पता ग्राम भयारा थाना जाहगीराबाद जनपद बाराबंकी उम्र 35 वर्ष को बंगाली पीसीओ के पास नाई की दुकान थाना ठाकुरगंज लखनऊ से गिरफ्तार किया। स0,300,22, धारा,3/5/8, गोवंश पंजीकृत किया। थाना प्रभारी आलोक राव ने थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में, (पश्चिम) डीसीपी एस चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक राव नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।