संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना दुबग्गा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना दुबग्गा के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 23,1,23, को समय 15,00 बजे अली गाडऺऺ॑न कालोनी बरावन कला निकट यूनिटी कॉलेज चौराहा थाना दुबग्गा लखनऊ से मय बरामदशुदा माल कापर कम्नीकेशन वायर 4 कुन्टल अवॅन पुत्ती ,लोहा, 4 कुन्टल केबिल छिलका रबड़,2,कुन्टल स0,21,23, धारा,41,411, भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1 वीरेंद्र कुमार पुत्र रामसजीवन उम्र 30 वर्ष नि0 ग्राम अमावा पोस्ट दोस्तपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली 2 विनय कुमार पुत्र उम्र 38 वर्ष व 3 शिवपूजन पुत्र हीरालाल उम्र 33 वर्ष नि0 ग्राम डिघारी थाना रामनगर जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया।
इस क्रम (दक्षिण) में पुलिस आयुक्त द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षण सुखबीर सिंह की नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।