लखनऊ

सिब्तैन आदित्य और वैभव ने क्षेत्रवासियों को समस्याओं से दिलाया निजात

संवाददाता इरफान कुरैशी।।

लखनऊ। शंकरपुरवा प्रथम वार्ड के अबरार नगर क्षेत्र में पाइपलाइन खराब होने के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता था , लोगों को निकलने में परेशानी होती थी, कई बीमारियों का खतरा बना रहता था, गंदगी काफी रहती थी और लोगों का जीवन काफी प्रभावित रहता था।
ये समस्या पिछले दो- तीन महीने से बनी हुई थी। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई बार नगर निगम के अधिकारी को संपर्क किया। जलकल विभाग के अधिकारियों को संपर्क किया। कई शिकायतें की लेकिन कोई कार्यवाही इस पर नहीं की गई फिर पार्टी के कार्यकर्ता आदित्य सिंह, सिब्तैन खान , वैभव मिश्रा , मेराज खान और चंदन सिंह बिष्ट ने जिलाधिकरी को कल ज्ञापन सौंपा और जिलाधिकारी से इस समस्या पे बात की फिर जिलाधिकारी के निर्देश पर आज जलकल विभाग ने काम शुरू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button