उन्नाव।
थाना अचलगंज अंतर्गत बदरका चौकी क्षेत्र के आजाद मार्ग चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक ने चार पहिया गाड़ी को मारी टक्कर।
राम आसरे की पत्नी और बेटी घटना स्थल पर हुई मौत।
चार पहिया गाड़ी को घसीटते हुए खाई में घुसा ट्रक।
रोड के किनारे खड़ी महिलाओ को घसीटते हुए खाई में घुसी कार।
राम आसरे की पत्नी और बेटी घटना स्थल पर हुई मौत और अन्य कार मोटरसाइकिल सहित ट्रक लेकर घुसा खाई में करीब 5से 6 लोगों की मारे जाने की खबर सूत्र
घटना स्थल पर बदरका चौकी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।