उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

स्नातक व शिक्षक चुनाव को लेकर कानपुर मण्डल आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा,30 जनवरी को होगा मतदान

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आयुक्त कानपुर मण्डल डाॅ0 राजशेखर द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में तैयारियों की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा पोलिंग पार्टियों की रवानगी, अस्थायी स्ट्राॅग रूम, मास्टर कन्ट्रोलरूम, पोलिंग पार्टियों व जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण, सुरक्षा व्यवस्था, बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, वाहन व्यवस्था, मतपेटियों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली गयी।

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा बताया गया कि स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले में कानपुर खण्ड स्नातक हेतु 26 मतदान केन्द्र तथा 37 मतदेय स्थल एवं कानपुर खण्ड शिक्षक हेतु 20 मतदान केन्द्र तथा 20 मतदेय स्थल बनाये गये है। कानपुर खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 14536 पुरूष एवं 8725 महिला कुल 23261 तथा कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 3817 पुरूष, 2027 महिला कुल 5844 पंजीकृत मतदाता है। उन्होने जानकारी दी कि 30 जनवरी 2023 दिन सोमवार को पूर्वान्ह 08.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक मतदान कराया जायेगा। पोलिंग पार्टियों की रवानगी 29 जनवरी को कलेक्ट्रेट से की जायेगी। उन्होने बताया कि इस निर्वाचन हेतु कुल 63 (57 मैन एवं 06 रिजर्व) पोलिंग पार्टियों, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स का डिप्लाॅयमेंट कर दिया गया है।
आयुक्त महोदय ने चुनाव में डिप्लाॅय किये गये समस्त प्रभारी अधिकारियों तथा जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये है कि पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निर्वाचन सम्पन्न करायें। सभी मतदान कार्मिक अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि चुनाव प्रक्रिया निर्बाधित रूप से सम्पन्न करायी जा सके। अधिकारीगण बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करा लें। जनपद स्तर पर मास्टर कन्ट्रोलरूम बनाकर मतदान की निगरानी की जाए। उन्होने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस के जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट आपस में समन्वय स्थापित कर निर्वाचन को सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करायें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ शंकर मीना, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेता, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी सहित प्रभारी अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button