लखनऊ।यूपी एसटीएफ की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को दबोचा।पकड़े गए दोनो युवक हैं अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर।आरोपियों के पास से 2.5 किलो ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।जिसकी कीमत 2.5 करोड़।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एस टी एफ कि एक टीम ने बुधवार की शाम बाराबंकी से राम सनेही घाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे के पास बिहार निवासी बुधन पासवान और बाराबंकी के रहने वाले मनीष यादव नामक व्यक्तियों को पकड़कर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 2.5 किलो ब्राउन शुगर बरामद हुई जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपए है।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया वह बाराबंकी के तवरेज से ब्राउन शुगर लेते है और बिहार के रास्ते नेपाल ले जाते है। और वहा ऊंचे दामों में बेच कर पैसा कमाते है।दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी में मुकदमा दर्ज किया गया।