संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में हजरतगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में दिनांक 18,1,23,,को थाना हजरतगंज पर पंजीकृत स0,446,22,धारा,381, में नामित अभियुक्त आशीष गुप्ता पुत्र सुखेदव कुमार गुप्ता नि0 आशियाना सेक्टर जे एलडीए कॉलोनी थाना आशियाना उम्र 31 वर्ष को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया। वादी मनमोहन सहायक प्रबन्धक साहू एजेंसी लिमिटेड द्वारा साहू एजेंसी के हजरतगंज शोरूम में कार्यरत स्टाफ द्वारा कंपनी में 24 एप्पल आईफोन तथा अन्य मोबाइल फोन जिसकी कीमत 18,4,320 लाख रु, चोरी धोखाधड़ी के संबंध में अभियोग उपरोक्त पंजीकृत कराया गया। थाना हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते नजर आये। वहीं पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्राइम में (मध्य) डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी अरविन्द वर्मा, कोतवाली हजरतगंज द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना हजरतगंज प्रभारी निरीक्षण अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।