संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव/बांगरमऊ। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए तमाम फुटकर फल विक्रेताओं को ऐसी सर्दी में ठिठुरते देख युवा समाजसेवी मुफीस अहमद वारसी ने नगर के तमाम फुटकर पथ फल विक्रेताओं को शाल पहनाई।
मालूम हो कि समय-समय पर मुफीस अहमद वारसी द्वारा बांगरमऊ मे जांच कैंपों का आयोजन किया जाता रहा है तथा गरीबों को मुफ्त में कंबल का भी वितरण लगातार इनके द्वारा किया जा रहा है सर्दी में लोगों को ठिठुरते देख नगर में कई मोहल्लों में अलाव की व्यवस्था इनके द्वारा की जाती रही है आंखों के मरीजों को मुफ्त चश्मे जांच एवं इलाज की भी व्यवस्था उनके द्वारा की जाती रही है इसी क्रम में आज बांगरमऊ नगर के तमाम पथ विक्रेताओं एवं फल बेचने वाले लोगों को मुफ्त में शाल पहनाई इस बारे में जब इन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समय-समय पर उनके द्वारा तमाम तरह के सामाजिक कार्यों का भी आयोजन किया जाता रहा है लोगों की सेवा करना ही उनका मकसद है उन्होंने कहा कि गरीबों के मदद करना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है ।