संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना काकोरी के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देशों द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक ,17,1,23, को वादी नाबालिक पुत्री को अरुण पुत्र पिन्टू उपरोक्त द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में दिनांक 18,1,23 को मुकदमा अपराध स0,0011,23, धारा,363,366, भादवि बनाम अरुण उपरोक्त पंजीकृत किया। आज दिनांक 19,1,23, को थाना काकोरी पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता की बरामदगी करते हुए। अभियुक्त अरुण उपरोक्त को समय 6,50 बजे आगरा एक्सप्रेस वे क्षेत्र थाना काकोरी से गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफ़लता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड़ अभियान छेडा है। जब से इस क्रम में पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है।इसी क्रम में(पश्चिम),डीसीपी शिवासिप्पी चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी दिलीप कुमार सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है थाना काकोरी प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव के नेतृत्व में। पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।