संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जनपद के बांगरमऊ में चल रहा है बेख़ौफ़ दबंगों का राज घर में घुसकर किया जानलेवा हमला एक महिला को आई सिर में चोट।
शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग हुए एकजुट लोगों को आते देख दबंग लोग मौके से हुए फरार ।
महिला को गंभीर हालत में सीएचसी कराया गया भर्ती। मौके पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी। मासूम बच्ची को पीटने को लेकर हुआ था विवाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर की घटना है।