संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।
डीएसएन महाविद्यालय उन्नाव की एनसीसी यूनिट यातायात विभाग उन्नाव एवं परिवहन विभाग उन्नाव के संयुक्त तत्वाधान में गांधीनगर तिराहे पर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया यह कार्य प्रधानमंत्री द्वारा निर्देशित मासिक कार्य विवरण के अंतर्गत किया गया सभी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जो भी चालक सीट बेल्ट नहीं लगाए थे अथवा हेलमेट नहीं पहने थे उन्हें फूल देकर सम्मानित किया गया कि वह इस प्रकार पुनः गलती ना करें।
वाहन चलाने वालों में बहुत से 18 वर्ष से कम उम्र के भी छात्र बाइक से दिखे जिन्हें रोका गया तथा उनके अभिभावकों को बुलाकर इस हिदायत के साथ छोड़ा गया कि भविष्य में यदि यह छात्र दो पहिया वाहन से देखेंगे तो उनके वाहन सीज कर दिए जाएंगे साथ ही उनके अभिभावकों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जाएगा कार्यक्रम में एआरटीओ एके सिंह यातायात निरीक्षक अरविंद पांडे डीएसएन कॉलेज उन्नाव के एनसीसी एएनओ डॉक्टर विपिन सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी के निर्देशन में यह कार्य संपन्न हुआ।