उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

नेता के इशारे पर की जा रही है छवि धूमिल- नरेन्द्र अवस्थी पूर्व बार अध्यक्ष उन्नाव


उन्नाव।पूर्व बार अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार अवस्थी ने अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्होंने
अपनी पत्नी माया अवस्थी के नाम एक कृषि भूमि गाटा सं0 163 रकबा 0.416हे0 का 1/3 भाग जरिये बैनामा खरीदा था ।एवं उक्त भूमि का दाखिल खारिज भी राजस्व अभिलेखों मे करा लिया ।उक्त भूमि पर काबिज व दाखिल है । किन्तु एक सत्ताधारी नेता वा हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया एवम उसके गुर्गो द्वारा फर्जी व अपने पालतू तथा कथित फर्जी लोगो द्वारा (जो खुद को पत्रकार बताते है ) मेरे खिलाफ विभिन्न समाचार पत्रों व सोसल मीडिया पर यह खबर लिखवाकर वायरल कराकर कि कब्रिस्तान की भूमि पर मैने कब्जा कर लिया है फर्जी समाचार पत्र छपवाया जा रहा है एवं वायरल कराया जा रहा है जिससे मेरा कोई सम्बंध व सरोकार नही है ।तहसील प्रशासन द्वारा जांचोपरान्त उक्त तथ्य फर्जी पाये गये एवं उक्त लोगोे के गिरोह द्वारा एक फर्जी व्यक्ति विक्रम सिंह पुत्र स्व0 देशराज सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर कर्ण जिला उन्नाव के द्वारा ऑनलाइन शिकायत करायी गयी ।जबकि उक्त नाम का कोई व्यक्ति सिकन्दरपुर कर्ण मे नही रहता है केवल फर्जी आई0डी0 बनाकर व फर्जी मोबाइल नम्बर डालकर मात्र सामाजिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है व मानहानि करने का कुचक्र रच रहे है
जिसके बाद में मेरे द्वारा आज इस सम्बंध मे जिले के अपर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मुलाकात की कर मामले को अवगत करा दिया गया है । जिसके बाद अधिकारियो ने हमे आश्वासन दिया है कि उक्त मामले की जांच कराकर आई0टी0 एक्ट की धाराओ मे प्रकरण पंजीकृत कराकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।


श्री अवस्थी ने बताया उक्त फर्जी खबरों से मै व मेरा परिवार बहुत ही व्यथित व परेशान है प्रशासनिक अधिकारियों ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।प्रशासनिक अधिकारियों की मुलाकात के दौरान पूर्व महामंत्री सुशील शुक्ला एडवोकेट, उमानाथ द्विवेदी एडवोकेट, राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट, देवकुल भास्कर द्विवेदी एडवोकेट, रामेन्द्र प्रसाद यादव काका एडवोकेट, अमर द्विवेदी एडवोकेट, रामकृष्ण तिवारी एडवोकेट, राहुल द्विवेदी एडवोकेट, गंगाप्रसाद एडवोकेट, बृजेन्द्र सिंह एडवोकेट सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button