संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।गंगा घाट रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मुख्य चिकित्सक अधीक्षक के नेतृत्व में शुक्रवार को वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 कुमार उमेश के नेतृत्व में गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ साथ आरपीएफ में तैनात कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि इस दौरान 50 रेल कर्मियों का परीक्षण हुआ। जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, पेट से संबंधित, त्वचा के रोग से बचाव के सुझाव दिए गए। साथ ही साथ जिन लोगों को इन रोगों से संबंधित समस्याएं थी उन्हें दवाएं भी वितरण की गई।उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान कोविड के बचाव के तरीके भी रेल कर्मियों को बताये गये।