ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।नवाबगंज अजगैन विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रहीं ओटीएस के प्रथम चरण के 5 दिन शेष बिल में छूट प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।वहीं उप खण्ड अधिकारी रुद्र प्रताप ने बताया सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि प्रथम चरण में ओटीएस दिसम्बर माह में मात्र 5 दिन शेष है,इसलिए अपना प्रथम चरण एक मुफ्त समाधान योजना में ब्याज में लाभ लेकर अपना बिल दिसम्बर माह तक का विद्युत बिल जल्द से जल्द अवश्य जमा करा दे,और विद्युत विच्छेदन से बचे असुविधा न हो अगले चरण में अधिभार सरचार्ज में उपभोक्ता श्रेणी व भार के हिसाब से कम छूट दी जाएगी जो सरचार्ज में घरेलू 1 किलो वाट 5000 बिल तक सरचार्ज छूट 100 प्रतिशत है। वह द्वितीय चरण में 80 प्रतिशत व तृतीय चरण में 70 प्रतिशत हो जाएगी जिसमें प्रथम चरण 15 दिसम्बर से 31दिसम्बर 2024 तक व द्वितीय चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक तृतीय चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक है। जिसमें बिल संशोधन व सरचार्ज छूट के कैम्प लगाए जा रहे हैं जल्दी आएं ज्यादा छूट पाएं जिसमें उपभोक्ता श्रेणी के विकल्प भी दिए गए हैं।