संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर ने आज दिनांक 10,1,23 को थाना स्थानीय पर स0,0006,23,धारा,379,भादवि में अज्ञात चोरों की पतारसी सुरागरसी व सक्षम संकलन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौंकी टीपीनगर के पास दुर्गा कम्प्लेक्स की छत से चोरी करने वाले 2 नफर शातिर अभियुक्तगण 1 विद्यासागर पांडेय उर्फ़ बब्लू पुत्र जगन्नाथ पांडेय नि0 मखदुमनगर बदालीखेडा थाना सरोजनीनगर लखनऊ 2 अंजनी कुमार त्रिवेदी पुत्र शम्भूदयाल त्रिवेदी नि0 काटा मेरखनगर थाना निगोहां जनपद लखनऊ हालपता सत्यलोक कालोनी बाग न0 2 बदालीखेडा थाना सरोजनीनगर लखनऊ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तांबे का ए सी का पाइप बरामद किया।व अन्य चोरी के विषय में पूछताछ करने पर दोनों व्यक्ति ने बताया सहाब हम लोगों ने पहले भी ए सी का तार आदि सामान चोरी किया है। राजाराम चौधरी को बेचते हैं। यदि सहाब आप साथ चले तो राजाराम के गोदाम से बरामद करा सकते हैं। गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में(मध्य) डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह,एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य,के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।