संवाददाता इरफान कुरैशी
लखन बसऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान में अपराधियों की धरपकड़ मे(पूर्वी)इलाक़े थाना आशियाना के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशों द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना आशियाना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 3,1,23 को थाना स्थानीय पर स0,7,23, धारा,376,323,504,506, भादवि में अभियुक्त सूरज तिवारी पुत्र संतोष तिवारी नि0 ग्राम कल्ली अमोल गांव थाना पीजीआई लखनऊ की पतारसी सुरागरसी में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त का अभियुक्त बंगला चौराहे की तरफ जाने वाला है।इस सूचना पर विश्वास कर बंगला बाजार थाना आशियाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा ने टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर सरपोर्टगंज चौराहे पर पीजीआई की तरफ आता हुआ अभियुक्त सूरज तिवारी को पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त की। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड अभियान छेड़ा है। जब से इस क्रम में पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है। मालूम हो इसी के अन्तर्गत डीसीपी (पूर्वी) हदेश कुमार,एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास, एसीपी अनूप कुमार सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।जिसके तहत थाना आशियाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।