संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर जन प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा बैठक की गयी।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित लोक कल्याण की समस्याएं रखी गयी। जिलाधिकारी ने प्राप्त समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन प्रतिनिधियों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधि गण जनता के ज्यादा नजदीक रहते है, उन्हे क्षेत्रीय समस्याओं की ज्यादा जानकारी रहती है। इसलिए जन प्रतिनिधियों द्वारा रखी गयीं शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस दौरान ज्यादातर शिकायतें विद्युत अव्यवस्था, अन्ना पशु समस्या, सिंचाई, अवैध खनन, जमीनों पर अवैध कब्जे आदि के सम्बन्ध में रहीं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, सदस्य विधान परिषद रामचन्द्र प्रधान, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेता आदि मौजूद रहे।