संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना सुशान्तगोल्फ सिटी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना सुशान्तगोल्फ सिटी के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 27,12,22,को थाना हाजा पर,स0,660,22, धारा,457,380, भादवि व,614,22, धारा,457,380, सम्बन्धित माल एवं पतारसी सुरागरसी में मामूर होकर प्लासियो माॅल के पास आपस में माल व मुलजिमान के बारे में वार्तालाप कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि 2 व्यक्ति स्टेडियम के पीछे एचटीपी तिराहे के पास रोड़ के किनारे बैठ कर चोरी का सामान आपास में बांट रहे हैं। यदि जल्दी किया जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर पहुंच कर दोनों व्यक्ति पुलिस हिरासत में लिया।1 सुशील सोनी पुत्र रामधर सोनी नि0 चतुर्भुजी मंदिर मातन टोला थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र 28 वर्ष 2 करन वारी उर्फ़ करन वर्मा उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 12 अंगूठी व 2 गले के हार 1 जोड़ी कान का झाला 1 मांग टीका 3 ब्रेसलेट 4 कंगन 6 मयलाकेट पीली धातु कुल वजन 296, ग्राम 2 जोड़ी पायल 1 जोड़ीबिछुवा सफेद धातु का वजन लगभग 180 ग्राम। इसी क्रम में ,डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी सुश्री स्वाती चौधरी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।