संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।सदर कोतवाली में तैनात सिपाही की मां के खाते से फ्राड कर निकाली गयी 67 हजार रकम पार कर दी। सिपाही की तहरीर पर सक्रिय हुई साइबर सेल की टीम ने आरोपी के खाते फ्रीज करा दिए। जिसके बाद उसने पूरी रकम वापस कर दी। शहर कोतवाली में तैनात सिपाही योगेन्द्र यादव की मां तारादेवी के खाते से अभय प्रजापति ने धोखाधड़ी कर 67 हजार रुपये पार कर दिए थे।
इसकी जानकारी होने पर तमाम प्रयासों के बाद भी जब रकम वापस नहीं हुई तो सिपाही ने कोतवाली की साइबर सेल को आप बीती बताई जिस पर सदर कोतवाल राजेश पाठक, इस्पेक्टर क्राइम अवधेश सिंह व कोतवाली के साइबर सेल के आरक्षी मोनू यादव की सक्रियता से आरोपी के खाते फ्रीज कराने के बाद पूरी रकम वापस कराई। सिपाही ने पुलिस टीम की प्रशंसा की हैै।