संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।सन-1971 में भारत-पाक के भयावह युद्ध में देश की आन-बान-शान की रक्षा करते हुये भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने पाकिस्तान का परास्त कर देश का सिर गर्व से ऊॅंचा कर दिया। यह विजय भारत के लिये ऐतिहासिक और हर देशवासी के हृदय में उमंग पैदा करने वाली हुई, जिसे सम्पूर्ण राष्ट्र् विजय दिवस के रूप में 16 दिसम्बर को मनाता है। प्राप्त विजय की अविरल खुशी की धारणा को जनमानस तक पहुॅंचाने हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव के तत्वावधान में दिनांक 16 दिसम्बर 2022 को ‘‘विजय दिवस’’ हर्षोल्लास एवं परम्परागत तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में जनपद के पूर्व सैनिकों का मनोबल ऊॅंचा करने के लिये मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना, उपस्थित हुये। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक, उपाध्यक्ष कर्नल (अ0प्रा0) डी0पी0 सिंह व स्क्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, उन्नाव ने कार्यालय में स्थित शहीद स्मारक में रीथ अर्पित कर शहीद सैनिकों को नमन किया एवं उनकी आत्म शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखा। पुलिस अधीक्षक व सैनिक कल्याण अधिकारी ने विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर जनपद के पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को हार्दिक बधाई देकर उनकी गौरवगाथा का व्याख्यान किया।
विजय दिवस के अवसर पर स्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थ शंकर मीना, के कर कमलों द्वारा जनपद की वीर नारी शालिनी दीक्षित, संजोगिता सिंह, गंगा देवी व दिवंगत सैनिक की माता पुष्पा गौड़ को अनुग्रह राशि का चेक दिलाया ।
जनपद के वरिष्ठ योद्धा कर्नल डी0पी0 सिंह, पूर्व आनरेरी कैप्टन संकठा सिंह, पूर्व आनरेरी कैप्टन आर0पी0 सिंह, नायब सुबेदार उपस्थित रहे।