लखनऊ

थाना सुशांतगोल्फ सिटी पुलिस ने 1 शातिर अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता इरफान कुरेशी

लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना सुशान्तगोल्फ सिटी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना सुशान्तगोल्फ सिटी के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 12,12,22,को आईजीआरएस से सम्बन्धित पत्र की आवेदिका स्नेहा पुत्री श्रवण कुमार हाल मुकाम नई बस्ती अर्जुनगंज ss अकेडमी के सामने गली थाना सुशांतगोल्फ सिटी लखनऊ पहुंच कर आवेदिका व विपक्षी श्रवण कुमार रावत उपरोक्त आवेदिका का पिता है दोनों पक्षों को तलब कर समझाया बुझाया जा रहा था।कि श्रवण कुमार रावत पुत्र अर्जुन रावत अपनी पुत्री कु0 स्नेहा पर आक्रोशित होकर तेजी से लपककर तमंचा बाहर निकालकर सामने तान दिया हम पुलिस वाले बड़ी सूझबूझ से हिकमत अमली का प्रयोग करते हुये। श्रवण कुमार रावत को धरदबोचा असलहे को कब्जे पुलिस में लिया। जामा तलाशी से एक तमंचा 315 बोर 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। बरामदगी के आधार पर स0,628,22, धारा,3/25, आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया। गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की। इसी क्रम में ,डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी सुश्री स्वाती चौधरी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता।अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button