मुंबई । सूत्रों के मुताबिक खार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सेल्फी को वायरल करने की धमकी देकर 10 अक्टूबर 2022 से 26 नवंबर 2022 तक एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक छात्रा को लेने के लिए लड़की के कॉलेज पहुंचा और धमकी देने लगा कि साथ चलो जब मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा । तब पीड़िता की दोस्त ने मारपीट की जानकारी उसके माता पिता को दी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ ।
पुलिस के अनुसार आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य अपराधों के लिए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।