लखनऊ । लखनऊ के 8 से 14 साल के 4 स्कूली बच्चों ने 3 पॉल्यूशन फ्री इलेक्ट्रिक कारें बना डाली । ये न्यूज सुनकर नेशनल ज्योग्राफिक से लेकर डिस्कवरी चैनल तक स्टोरी कवर करने के लिए बच्चों से संपर्क साध रहे हैं।
इन बच्चों ने बताया, “हमारी कार में एक स्पेशल फीचर है- DFS यानी डस्ट फिल्ट्रेशन सिस्टम। गाड़ी जितनी चलेगी अपने आस-पास के 5 से 7 फीट रेडियस के पॉल्यूशन खत्म कर देगी। धूल और धुएं को पूरी तरह सोख लेगी। कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है इसलिए खुद पॉल्यूशन भी नहीं करती। इससे प्रदूषण से होने वाली बीमारियों में भी कमी आएगी।”
दरअसल, DFS के अंदर एक फिल्टर और एक स्क्विरल केज मोटर है जो पोल्यूटेड एयर को शक करती है। फिल्टर उस हवा को प्यूरिफाई पानी साफ करने का काम करता है। हमने ऊपर की तरफ एक ग्रिल फिट किया है जो साफ हवा को एनवायरनमेंट में रिलीज करता है। साथ ही कारों में 5G फीचर भी है जिसकी मदद से हम एक दो बटन से ऑपरेट कर सकते हैं। आगे पीछे कर सकते हैं।
जब हमने इस कार को डेवलप करने का काम शुरू किया तो हमारे दिमाग में ये बात थी कि ऐसी कार बनाएंगे जिसे हर कोई खरीद कर पाए। हम देश के हर घर में पॉल्यूशन फ्री इलेक्ट्रिक कार चाहते हैं। 5 से 6 फीट लंबी ये कारें बनाने में करीब 3-4 लाख रुपए खर्च हुए हैं। एक कार में 1 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आया है।
क्लासिक और मॉडर्न डिजाइन की इन गाड़ियों में 100 वाट इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम के लिए BLDC यानी ब्रश लेस डायरेक्ट करंट मोटर लगाया गया है। एक बार चार्ज होने पर ये कारें 110 किमी तक का सफर तय कर सकती हैं।
इन छोटे बच्चों ने साल 2021 के मई-जून महीने में कार डेवलप करने की शुरुआत की थी। पॉल्यूशन फ्री सिस्टम डेवलप करने के बाद उन्होंने कार के ढांचे पर काम किया। इस काम में उनकी मदद मिलिंद राज ने की। उन्होंने रीयूजेबल यानी बेकार पड़ी पुरानी चीजों से यूजफुल मटेरियल का चुनाव किया।कार बनाने में रॉड, स्टील शीट समेत कई चीजों का इस्तेमाल किया गया। डेढ़ साल की दिन-रात की मेहनत के बाद कार बन कर तैयार हुई।