लखनऊ । एयरटेल अपनी 5 जी सुविधा नए साल पर शुरू कर देगा । दूरसंचार विभाग ने 5जी एप्लीकेशन और समाधानों पर जोर देते हुए 14 केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों के साथ मिलकर एक अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन कर चुका है। दरअसल, इसमें कृषि मंत्रालय भी शामिल है। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि 5 जी सुविधा कैसे कृषि सुविधाओं को बेहतर कर सकता है।
एयरटेल यूपी के सीओ सोवन मुखर्जी ने बताया कि एयरटेल ने कई शक्तिशाली उपयोग के मामलों के साथ 5G की शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है। मौजूदा समय में बनारस में यह सुविधा चल रही है। लखनऊ प्रदेश का दूसरा शहर बनने जा रहा है।