उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक मोहब्बत शाह मेला को लेकर हुई बैठक,15 दिसंबर से शुरू होगा मेला

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।हिन्दू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक एवं सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक तकिया मोहब्बत शाह मेला की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित पन्ना लाल सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में तकिया मेला समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जनपद के बीघापुर तहसील के पाटन नामक स्थान पर लगने वाला ऐतिहासिक तकिया मेला 15 दिसम्बर 2022 से 05 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जायेगा। परम्परागत रूप से इस मेले में मोहब्बत शाह बाबा की मजार पर चादरपोशी व सहस्त्रलिंगेश्वर महादेव मन्दिर मे पूजा अर्चना की जाती है। इस मेले में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इसलिए इस मेले को हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है।


मेला समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से मेला के इतिहास के बारे में जानकारी ली तथा सदस्यों द्वारा रखे गये प्रस्तावों/सुझावों के अनुसार मेला को पूरी गरिमा व भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश मेला अधिकारी/उप जिलाधिकारी बीघापुर को दिये। इस मौके पर डीएम ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि मेला स्थल पर कैम्प लगाकर स्थापित दुकानों को अस्थायी विद्युत संयोजन आवंटित करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी दुकानदार को विद्युत की समस्या न रहे। मेला अधिकारी/उप जिलाधिकारी बीघापुर को निर्देश दिये कि विभिन्न विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लें, और मेले के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, साफ-सफाई हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी, पेयजल आपूर्ति हेतु अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, वाहन व्यवस्था हेतु एआरएम परिवहन, बैरीकेटिंग व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी आदि को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के दौरान विभागीय स्टाॅल लगाकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से मेलार्थियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे।बैठक में अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, मेलाधिकारी/उप जिलाधिकारी बीघापुर डी0के0 पाठक, क्षेत्राधिकारी बीघापुर आलोक कुमार, सहित मेला समिति के सदस्य के0पी0 सिंह, सुजान सिंह, श्यामू सिंह, भोला सिंह, राजवीर सिंह, शिव शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button