संवाददाता कोमल
उन्नाव।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मधु मिश्रा ने बताया है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस-2022 के सम्बन्ध में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा आहूत की गई बैठक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने पुलिस, उद्योग, चिकित्सा, माध्यमिक शिक्षा, जिला विकास, समाज कल्याण, जिला कार्यक्रम, नगर पालिका, निबन्धन आदि विभागों के कार्यालयाध्यक्षों के साथ समीक्षा कर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस-2022 में धनराशि एकत्रित किये जाने हेतु दिये गये लक्ष्य को पूर्ण कर सोल्जर बोर्ड, उन्नाव के सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड में नकद, चेक व डी0डी0 के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर जमा कराने के निर्देश दिये। साथ ही उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र, उन्नाव से कहा कि जनपद की समस्त उद्यम इकाईयों को प्रेरित कर एवं समन्वय स्थापित कर गौरवशाली सेना एवं उनके परिवारों के कल्याणार्थ धनराशि जमा कराने में सहयोग करें, ताकि जनपद उन्नाव इस परमार्थ कार्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया है कि जनपद उन्नाव के समस्त सरकारी, गैरसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, उद्यम इकाईयों को प्रतीक झण्डे प्रेषित किये गये हैं। उनसे अधिक से अधिक धनराशि जमा कराये जाने की अपेक्षा है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड देश के लिये बलिदान देने वाले शहीदों, दिव्यांग, सेवानिवृत्त सैनिकों, वीरांगनाओं एवं शहीदों के आश्रितों की देख-भाल करने के लिये आर्थिक मदद सुनिश्चित करता है और उनके प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बैठक के पटल के माध्यम से सभी जनपद वासियों से विशेष अनुरोध किया कि सैनिकों के प्रति आदर, सम्मान एवं अपनत्व का सदैव प्रदर्शन करें और उनके कल्याण के लिये तत्पर रहें। सैनिकों के कल्याण के लिये उठाये गये एक-एक कदम आपको सशस्त्र सेनाओं के साथ जोड़ेंगे और गौरव का अनुभव करायेंगे।
बैठक में शशि शेखर, ए0एस0पी0, रवि शंकर, डी0आई0ओ0एस0, कल्पना राय, उपायुक्त उद्योग, एस0के0 पाण्डेय, डी0डी0ओ0, पी0सी0 गुप्ता, सहायक महानिबन्धक, राकेश कुमार मिश्र, डी0पी0ओ0, डा0 आर0एस0 रविदास, ए0सी0एम0ओ0 एवं एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश उपाध्याय प्रमुखता से उपस्थित रहे।