संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।हिन्दू जागरण मंच ने 6 दिसंबर को “शौर्य दिवस” के रूप में मनाया ,बड़े हनुमान मंदिर में उतारी आरती, बांटा लड्डू व भगवा ध्वज।
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कारसेवकों ने विवादित बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था जिसे कभी बाबर के सेनापति ने मंदिर तोड़कर मीरबाकी ने 16वी शताब्दी में बनवाया था।6 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष की भांति हिन्दू जागरण मंच ने प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में इस वर्ष भी इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया व शहर के बड़े हनुमान मंदिर में आरती पूजन कर लड्डुओं के साथ भगवा ध्वजों का वितरण किया।
इस अवसर पर विमल द्विवेदी ने कहा 6 दिसंबर 1992 हिन्दू समाज के लिए गर्व का दिन है क्योंकि शताब्दियों से लगा हिन्दू समाज पर बाबरी मस्जिद रूपी कलंक इसी दिन मिटा दिया गया था।आज हिन्दू समाज जागरूक हो रहा है और जल्दी ही काशी, मथुरा के भी कलंक मिट जाएंगे।उन्होंने कहा देश की राजनीति ने आज़ादी के बाद सत्य को ढकने के लिए नकली सेकुलरिज्म की चादर ओढाई थी जो अब हट रही है भारत मे अयोध्या काशी मथुरा पर हिन्दू समाज की भावनाएं वही है जो ईसाइयों की वेटिकन के साथ,मुस्लिमो की मक्का के साथ है।
इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, अवनीश तिवारी अधिवक्ता बालेंद्र तिवारी, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, नगर महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला,सदस्य मनीष मिश्रा, शोभा निगम, अभिषेक, राघवेंद्र पाण्डेय, आलोक शुक्ला, सर्वेश, राहुल राम द्विवेदी, रजत, आदि राष्ट्र रक्षक मौजूद रहे।