उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

राजनैतिक दल प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई बैठक

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी ,डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जनपद के समस्त राजनैतिक दल प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान की अन्तिम तिथि 08 दिसम्बर 2022 है। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्तियों को इस अभियान के तहत पात्र माना गया है। इसी को आधार मानकर नये मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची में शामिल करने की कार्यवाही की गयी है। उन्होने कहा कि विशेष अभियान के मात्र 02 दिन शेष बचे हैं। इस दौरान मतदाता सूची से सम्बन्धित दावे/आपत्तियां NVSP Portal एवं गरूड़ एप्प के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध करायी जा सकतीं हैं। इसके उपरान्त 26 दिसम्बर 2022 तक दावे/आपत्तियां निस्तारित करते हुए 05 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दल प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित समय के अन्तर्गत दावे/आपत्तियां प्रस्तुत कर मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटियों को सही करा लें। इस अवसर पर भा0ज0पा0 से दिनेश गुप्ता, रा0लो0दल से राकेश सिंह चैहान, कांग्रेस से अशोक अवस्थी एवं सपा से छोटे लाल भारती सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शकुन्तला सिंह चैहान उपस्थित रही।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button