संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सोमवार को आईजी तरुण गाबा थाना अजगैन पुहंचे, अजगैन थाने में उनको सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गई। इस अवसर पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना,एएसपी शशि शेखऱ सिंह ,सीओ हसनगंज दीपक कुमार सिंह उपस्थित रहे। आईजी द्वारा थाना अजगैन परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएन कार्यालय, आईजीआरएस, महिला हेल्पडेस्क, हवालात, साइबर हेल्पडेस्क आदि का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेखों की प्रविष्टियों को जांचा गया तथा निकाय चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए सर्वसंबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उसके बाद आईजी थाना कोतवाली सदर
पहुँच कर उन्होंने थाना कोतवाली सदर का निरीक्षण कर थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएन कार्यालय, आईजीआरएस, महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्पडेस्क हवालात आदि को चेक किया
तथा अभिलेखों की प्रविष्टियों को जांचकर सर्वसंबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व निकाय चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए संबन्धित को निर्देश दिये गये।
बाद में आईजी ने पुलिस बल के साथ उन्नाव शहर स्थित मुख्य बाजार में पैदल गश्त किया
।उन्होंने दुकानों में लगे सीसीटीवी को चेक किया एवं गश्त के दौरान व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की अपील की
।