उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रत्येक दिन गायों के घायल होने की सूचनाएं मिलती रहती हैं आए दिन वाहन से मासूम गायों का एक्सीडेंट करते हैं और खुद भी चोटिल होते हैं और गौवंशों को चोटिल करते हैं इस दयनीय स्थिति में गौ सेवक गायों को बचाने के लिए अपना कीमती समय निकाल कर निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं
और कल गौ सेवक नितिन अवस्थी को सूचना प्राप्त हुई कि आईआईएम तिराहे के पास एक गौवंश (बछड़ा) घायल स्थिति में पड़ा हुआ है और कीमती समय निकाल कर नितिन अवस्थी जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि बछड़े का पैर टूटा हुआ था।
नितिन अवस्थी जी ने तत्काल प्रभाव से नगर निगम टीम को सूचित किया टीम मौके पर पहुंची और फौरन घायल बछड़े को उपचार के लिए कान्हा उपवन भेजा, जिस प्रकार से गौ सेवक इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं और अपनी सनातन धर्म की धरोहर गौ माता को बचाने की मुहिम चला रहे हैं इसी प्रकार यदि समाज भी जागृत हो जाए तो शायद गौ वंशों की ये दुर्दशा होने से बच जाए।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।