उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर – थाना मछरेहटा के अंतर्गत दिनांक 23 /11 / 2022 तकरीबन 12:00 बजे ग्राम बड़ैला निवासी लाल चंद, केशन का पुत्र शिवनंदन उम्र करीब 14 वर्ष लापता हो गया था परिवारजनों ने थाना मछरेहटा में लिखित पत्र देकर गुमशुदा लड़के की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी
वही मछरेहटा थाने के द्वारा संगठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर लड़के को सकुशल बरामद कर परिवार जनों के सुपुर्द किया और परिवारजनों ने पुत्र को पाकर अति प्रसन्न हुए और मछरेहटा पुलिस को बड़ी प्रशंसा की।
1- उप निरीक्षक लाल बहादुर यादव।
2- हे0का0 अबूहादीखांन।
3 – का0 कुशल चाहल।
4 – का0हिमाशु कुमार।
रिपोर्ट – राजकुमार