संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा यातायात नवम्बर माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज सेंट लॉरेंस इंटर कॉलेज पी.डी. नगर उन्नाव में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया ।
कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अभिनंदन गीत से मुख्य अतिथि सिद्धार्थ शंकर मीणा का स्वागत किया। वहां के प्रधानाचार्य व बच्चों ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया कॉलेज में विशेष अतिथि के रूप में सीओ सिटी आशुतोष व यातायात प्रभारी अरविंद पाण्डेय, अस्पताल चौकी इंचार्ज संतोष राय व परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।
एसपी ने किया जागरूक, बताए नियम-
पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम बताएं एवं सभी को प्रेरणा दी कि आप 18 वर्ष के ऊपर ही होकर गाड़ी चलाएं और आपको किसी भी तरह की कोई समस्या हो आप मेरे नंबर पर कॉल कर सकते हैं मुझसे मेरे ऑफिस में मिल सकते हैं,आपकी हर संभव मदद करूंगा व अपने परिजनों को यातायात नियमों का पालन कराएं, क्षेत्राधिकारी नगर ने सभी को यह संकल्प दिलाया कि आप 18 वर्ष के ऊपर आयु होने पर ही गाड़ी चलाएंगे व सभी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी । डॉ आशीष श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का समन्वय किया गया अंत में कॉलेज के फादर प्रधानाचार्य व छात्रों ने कॉलेज में आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।