संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले की समस्त तहसीलों मे शासकीय भूमि से अवैध कब्जे हटवाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी हसनगंज अंकित शुक्ला द्वारा तहसील हसनगंज के अन्तर्गत नवाबगंज पछियाव में गाटा संख्या 1005 तथा 985 दर्ज नवीन परती व वन विभाग कुल रकबा 1.410 हे0 लगभग 6 बीघा शासकीय भूमि पर हुई अवैध प्लाटिंग को जमीदोज करते हुए अनुमानित लागत लगभग 2 करोड़ की भूमि को भू माफियाओं से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इसी प्रकार तहसील उन्नाव सदर के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद उन्नाव की जमीन आराजी संख्या 100, रकबा लगभग 2 बीघा पर अवैध प्लाटिंग कर एवं मकान बनाकर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भू माफियाओं से कब्जामुक्त कराया गया, साथ ही भू माफियाओं के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है। अतिक्रमण मुक्त करायी गयी इस जमीन की बाजार कीमत लगभग 1.40 करोड़ रूपये है।
जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश-
जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिये गये है कि जिले में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों/अतिक्रमणों को अभियान चलाकर हटाया जाये। इसमे किसी भी प्रकार की लापवाही न बरती जाये और ना ही किसी भी प्रकार का पछपात किया जाये। अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ ही भू माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी करायी जाये।