उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाल निकुंज इण्टर कालेज, मोहिबुल्लापुर लखनऊ स्थित सभागार में आज दिनांक 19/11/2022 को अपराह्न 02:00 बजे से कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 5 के कुल 40 सेक्शनों के अर्द्धवार्षिक परीक्षा के टॉप-5 के कुल 200 मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर कमल किशोर बाबा भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय व कालेज प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल द्वारा सभी मेधावी बच्चों को शील्ड प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। बच्चों के साथ उनके माता-पिता को भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात् बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक परफार्मेश से अभिभावकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। और इसके बाद शुरू होता है नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन एवं सम्मान बच्चों के साथ-साथ उनकी कक्षा के कुल 40 कक्षाध्यापिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उपहार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। और कार्यक्रम के इस अवसर पर कालेज कोआर्डिनेटर श्री सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती भगवती भण्डारी, उप प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता मौर्या, सभी शिक्षक व गणमान्य अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने नयी शिक्षा नीति के लाभों से अभिभावकों व शिक्षकों को रूबरू कराया।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला