संवाददाता इरफान कुरेशी लखनऊ
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गाज़ीपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) ,डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 19,11,22 को एनबीडब्ल्यू संख्या,53659,20, धारा,376, भादवि थाना गाजीपुर लखनऊ से संबंधित अभियुक्त राहुल गौतम पुत्र राम वचन गौतम नि0 बी ब्लॉक इंदिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र 24 वर्ष को पुलिस बल द्वारा दुर्जन मंदिर के पास बी ब्लॉक गांव बस्तौली थाना गाजीपुर लखनऊ से समय 13:30 बजे गिरफ्तार किया थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने अभियुक्त को बड़ी सूझबूझ के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने थाना गाजीपुर की कमान संभाली है अपराधियों के हौसले हुए पस्त। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता।
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये। लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।