कानपुर । शनिवार रावतपुर रेलवे स्टेशन के सामने विकासनगर डिपो की रोडवेज बस में अचानक आग लग गई । बस में दो चार ही यात्री थे जिससे आग लगते ही यात्री बस से नीचे उतर आए ।
आग सेल्फ स्टार्ट करने वाली वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। बस झकरकटी अड्डे से निकलने के बाद डिपो जा रही थी।