उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

डीएम अपूर्वा दुबे ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव। डीएम अपूर्वा दुबे द्वारा तहसील बांगरमऊ अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बांगरमऊ का औचक निरीक्षण कर कायाकल्प के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कायाकल्प के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा टाइलीकरण, पैंटिंग, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। साथ ही विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं से संवाद कर विद्यालय में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर डीएम ने बीडीओ बांगरमऊ अभिनव सरोज को निर्देश दिए कि कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी को निर्देश दिए कि काया कल्प से विद्यालय में जो भी कार्य कराये गए हैं उनका रख-रखाव करने की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी। यह भी निर्देश दिए कि हास्टलों में बालिकाओं के उपायोगार्थ नोटिस बोर्ड, अलमारी, तख्त मरमत, मच्छर जाली एवं शू-रैक आदि की व्यवस्था करायी जाए। यह भी कहा कि सर्दी से पूर्व सर्दी के कपड़े व बिस्तर आदि सही करा लिए जाएं।

बालिकाओं की प्रशंसा-
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सोलर सिस्टम की पेंटिग की ओर इशारा करते हुए कक्षा 08 की बालिका कोमल से पूछा कि ’’ सबसे बड़े ग्रह का क्या नाम है’’, विश्व मैप को इंगित कर कक्षा 07 कि बालिका नम्रता से ’’महाद्वीपों के नाम व मैप में उनकी स्थिति पूछी’’ तथा कक्षा 06 कि बालिका निधि से ‘‘हमारे पर्यावारण में पेड़-पौधों के महत्व’’ के बारे में प्रश्न किया। सभी बालिकाओं द्वारा संतोष जनक उत्तर बताये जाने पर डीएम ने बालिकाओं की प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं व्यक्त कीं। साथ ही बाला वर्ग से कहा कि जो भी पैंटिग बनाए गए है, इनका सदुपयोग किया जाए।इस दौरान पीडी यशवंत सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा राम प्रकाश मिश्र, बीडीओ फतेहपुर-84 मुनेश चन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्व नाथ पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button