संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जिला धिकारी उन्नाव अपूर्वा दुबे एव मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव डा सत्य प्रकाश द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में डेंगू एवं वेक्टर जनित रोगों से बचाव के संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव तथा जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जनपद के सभी विद्यालयों में संचारी एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव तथा प्रभावी नियंत्रण के संबंध में विचार विमर्श किया गया।जनपद के समस्त विद्यालयों में वेक्टर जनित रोगों से बचाव के संबंध में नामित नोडल अध्यापकों को निम्न लिखित आदेश दिए गए।
डीएम ने दिए निर्देश-
1-समस्त छात्र छात्राओं को पूरी बॉह की शर्ट एवं फुल पैंट शर्ट पहनकर विद्यालय आने हेतु निर्देशित किया जाए।
2-नंबर दो प्रतिदिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों एवं उनसे होने वाली समस्याओं के संबंध में बच्चों को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए।
3-यथा आवश्यकता गांव में जन जागरूकता रैलियां भी निकाली जाए।
4-परिसर में रखी हुई पानी की टंकियों को नियमित रूप से साफ कराया जाय।
5-यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालय परिसर में एवं आस-पड़ोस में कहीं भी जलभराव ना होने पाए
6-यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालय परिसर में स्थित हैंडपंप के आस पास नियमित रूप से सफाई करवाई जाए एवं एंटीलारवा/कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए ।इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग ( एडीओ ग्राम पंचायत,तथा ग्राम प्रधान) एव शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका, /नगर पंचायत ) का भी सहयोग लिया जाए।
7-विद्यालय परिसर एवं पास-पड़ोस साफ-सुथरा रखा जाएगा एवं झाड़ियों का कटान करा दिया जाए।
8-एसएमसी( स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) की बैठक आयोजित करते हुए उन्हें डेंगू व चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों एवं उनके दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाए तथा घर एवं आस-पास की साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया जाए।
9-उक्त समस्त कार्यों में ग्राम प्रधान और आशा , आगनवाड़ी कार्यकर्ता का भी सहयोग प्राप्त किया जाए।
10-किसी भी बच्चे को बुखार आने पर उसका तत्काल उपचार कराया जाए। निकटतम सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सहयोग प्राप्त किया जाए।
जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त नुसार कार्यवाही संपादित कराते हुए डेंगू चिकनगुनिया तथा अन्य वेक्टर जनित रोगों के प्रभावी नियंत्रण हेतु की गई कार्यवाही की सूचना से प्रत्येक शनिवार को अवगत कराए ।
बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव रमेश चंद्र यादव,जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी एवं मलेरिया निरीक्षक विवेक दीक्षित, एवं दोनो कार्यालयों के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।