संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर, आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास अनियंत्रित सरिया लदे ट्रेलर ने बाइक सवार दो शिक्षकों को टक्कर मार दी।हादसे में एक शिक्षक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राम नगर के रहने वाले 28 साल के अभिषेक बाजपेयी पूरन नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक थे। गुरुवार सुबह वह अपने साथी शिक्षक के साथ बाइक से उन्नाव स्कूल पढ़ाने जा रहे थे।
स्टेडियम के पास हुआ हादसा-
शिक्षक अभिषेक श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास ही पहुंचे थे कि तभी पीछे से आ रहे सरिया लदे अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों शिक्षक बाइक से गिर पड़े। इस दौरान ट्रेलर का पहिया शिक्षक अभिषेक के सिर पर चढ़ गया और अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक शिक्षक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रेलर चालक को मगरवारा चौकी में ट्रेलर के गिरफ्तार कर लिया गया।