संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।माटीकला बोर्ड ओम प्रकाश गोला प्रजापति की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उप जिलाधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि माटीकला से जुडे़ कारीगरों को अधिक से अधिक पट्टे दिलाएं ताकि उनको काम करने में किसी तरह की असुविधा न हो।
मा0 अध्यक्ष द्वारा माटीकला से जुडे़ अन्य योजनायें यथा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, टूल-किट्स योजना की शत् प्रतिश्त प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया है। माटीकला रोजगार योजना में ऋण वितरण पत्र एवं अनुदान स्वीकृत प्रमाण-पत्र अग्रणी जिला प्रबन्धक के माध्यम से वितरित कराये गए। इस मौके पर कुम्हारों को तहसील से सम्बन्धित अधिकारियों से समन्यवय स्थापित कर आवा लगाने हेतु ग्राम समाज की जमीन का आवंटन नियमानुसार, मिट्टी के उत्पादों को बेचने हेतु बाजार की उपलब्धता के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कराये जाने की अपेक्षा की गयी। उत्पादों की बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्ता युक्त/मिट्टी के सजावटी उत्पादों के क्षेत्र में ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से ब्रिकी हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही यह कहा गया कि अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों को माटीकला बोर्ड की तरफ से सम्मानित किया जायेगा। सभी उप जिलाधिकारियों के निर्देश दिये गये कि तहसील मुख्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में मिट्टी के बर्तनों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाये, जिससे कुम्हारों की आय में वृद्धि हो सके।
उप जिलाधिकारी हसनगंज, अंकित शुक्ला द्वारा कुम्हारों को पट्टे आवंटन के सम्बन्ध में अवगत कराया कि ऑनलाइन कैसे आवेदन किया जाये व खतौनी को कैसे आपलोड किया जाये। साथ ही यह भी बताया गया कि आपको अपनी जमीन पर 6 फुट तक खुदाई के लिये किसी भी तरह के पट्टे की आवश्कता नहीं है। कुम्हारों द्वारा अध्यक्ष के सामने रखी गयी समस्याओं का तुरन्त निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी गण निर्देशित किए गए।
इस दौरान समस्त उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता सिचाई एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक, प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उपस्थिति रहे।