संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।सफीपुर विधायक बमबालाल दिवाकर सफीपुर विकास खंड के खरगोरा गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। भाजपा विधायक बमबालाल दिवाकर ने परिसर में नेपियर घास लगाने का कार्य किया। विकास खंड अधिकारी छोटे लाल , भाजपा युवा नेता कुलदीप तिवारी , अभिषेक दिक्षित,गेलू राम सजीवन विमल , सहित ग्राम प्रधान पंचायत विकास खंड अधिकारी, केयर टेकर मौजूद रहे। भाजपा विधायक बमबालाल दिवाकर ने कहा गोशाला में विशेष रूप साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। गायों को भूसा,हरा चारा गायों दिया जाए और वहां के लोगों से समस्याओं की जानकारी ली। सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिया लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाए।