संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति उन्नाव की त्रैमासिक बैठक, ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स तथा जनपद में बाल विवाह की रोकथाम हेतु गठित जिला टास्क फोर्स एवं वन स्टाप सेन्टर की जिला संचालन समिति के नामित सदस्यों के साथ बैठक हुई।
बैठक में सी0पी0एस0 योजनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड लाइन एवं वन स्टाप सेन्टर के कार्याें की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा बाल विवाह, बालश्रम के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरूक किये जाने, विकास खण्ड/ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में 1098-चाइल्ड लाइन एवं 181-महिला हेल्पलाइन नम्बर का प्रचार-प्रसार कराये जाने, पीस कमेटी की बैठक में बाल विवाह एवं बालश्रम की रोकथाम के सम्बन्ध में चर्चा कर जागरूक किये जाने, जनपद के थानों में 181 एवं 1098 हेल्पालाइन नम्बरों की रंगोली बनाये जाने तथा बच्चों से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को बैच लगवाकर बच्चों को प्रोत्साहित किये जाने, विद्यालयों में अच्छी उपस्थिति वाले बच्चों को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं जनपद के समस्त थानों के थानाध्यक्ष एवं बाल कल्याण पुलिस अधिकारी से मिलवाकर प्रोत्साहित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर सीडीओ दिव्यांशु पटेल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सीओ सिटी आशुतोष, रेनू यादव जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन, जी0आर0पी0, आर0पी0एफ0, अध्यक्ष एवं सदस्य बाल कल्याण समिति, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, प्रभारी डी0सी0आर0बी0, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई के अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजनाधिकारी, संजय कुमार मिश्र संरक्षण अधिकारी, अवधेश कुमार विधि-सह परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त कर्मचारी, ज्योति मिश्रा सेन्टर मैनेजर तथा जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र एवं 1098-चाईल्ड लाइन एवं जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।