संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। नेकी पर चलें बदी से टलें सेवा समिति द्वारा संचालित निशुल्क विद्यालय श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्यामंदिर सिंघूपुर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरु की जयंती पर समाजसेवी ओमकांत पांडेय के संयोजन में चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के संरक्षक जयकृष्ण बाजपेयी एडवोकेट व श्रीमती अवध कुमारी ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके पूर्व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस की जिलाध्यक्षा आरती बाजपेयी ने पं नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के पूर्व से देशहित में कार्य कर रही है। आजादी मिलने के बाद भी देश में समस्याओं का अंबार लगा था। इन समस्याओं के बीच पं नेहरु ने देश की जिम्मेदारी संभाली और बखूबी निभाया। कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव अधिवक्ता विदुषी बाजपेयी ने अपने संबोधन में चाचा नेहरु के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को आशीर्वाद स्नेह प्रदान किया। इसके बाद चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 9 के शिवा राजपूत, कक्षा 8 के शानू राजपूत तथा कक्षा 4 की आलिमा ने चित्रकला में क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार जबकि भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 2 की निहारिका राजपूत, कक्षा 9 के शिवा राजपूत व कक्षा 6 की शुभी पाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव ओमकांत पांडेय के अतिरिक्त उपाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, शुक्लागंज नगर अध्यक्ष दीपनारायण शुक्ला, एनएसयूई उपाध्यक्ष ठाकुर दुर्गेश सिंह, हृदयकान्त बाजपेयी, धर्मेंद्र गौतम, ऋषिनारायण अवस्थी व अन्य उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक उदयकान्त बाजपेयी ने सभी अतिथियों का आभार जताया।