ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।माखी थाना क्षेत्र के गाँव रामनगर में 10 नवम्बर गुरुवार की रात राजाराम के घर हुई चोरी व उनकी नाबालिग लड़की पिंकी भी गायब हो गयी थी।राजाराम जब सुबह खेत से आये तो उन्होंने घर का सामान अस्तव्यत पड़ा देखा और घर से उनकी पुत्री पिंकी भी गायब थी।घर की छत पर खून के दाग भी पड़े मिले।घर से नगदी समेत के जेवब गायब देख तुरन्त पुलिस को सूचित किया था।
सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुँचे सफीपुर सीओ ने फोरेंसिक टीम बुला कर खून के सैम्पल लिए और डॉग स्क्वायड को बुलाकर छानबीन कराई।पुलिस गाँव के ही चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
जाँच करने पर पुलिस को पता चला-
राजाराम की पुत्री निर्मला जिसकी शादी सधवाखेडा थाना मांखी क्षेत्र अन्तर्गत सर्वेश के साथ हुई थी, जहां उसका नन्दोई सुरेश पुत्र गुरुबक्श निवासी गज्जफर नगर थाना हसनगंज युवती के घर अक्सर आता जाता रहता था, घटना के दिन भी सुरेश युवती के घर आया हुआ था। पुलिस ने संदेह पर सुरेश की तलाश की तो पता चला सुरेश शुक्लागंज में किराए पर रहता है और मजदूरी करता है। पुलिस को वहाँ का ताला बंद मिला।सर्विलांस की मदद से पुलिस ने सहजनी स्थित सुरेश के दोस्त पंकज के घर पर छापा डाला जहाँ से सुरेश को गिरफ्तार किया गया और युवती भी को भी मौके से चोरी किये जेवर और 48000 रुपयों के साथ बरामद किया गया।
पूछताछ पर युवक ने बताया-
वह दिनांक 10 नवम्बर को राजाराम के घर काले रंग की पॉलीथीन में मुर्गे का खून लेकर आया तथा जहां पर पिंकी लेटी थी, उसके आस पास सीढ़ियों पर मकान की छत पर ,सड़क पर तथा घर के सामने दूसरी छत पर मुर्गे के खून के धब्बे लगाये व के घर में रखे हुए रुपये व चांदी की पायल को चुराते हुए व युवती को बहला फुसलाकर लेकर चला गया ।
पुलिस ने पकड़े गए युवक सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा।