उत्तर प्रदेश की लखनऊ में बाल दिवस के अवसर पर इण्डियन प्रेरणा महिला ग्राम संगठन की विभा विनोद के द्वारा बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है जिसमें मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जाता है। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने नृत्य, गीत व कविताएं प्रस्तुत किए।
मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने नृत्य करने वाले बच्चों प्रिन्स सिंह, सुन्दरम मिश्रा व अल्फिया को मेडल पहना कर सम्मानित किया तथा कविता सुनाने वाले बच्चों विकास शर्मा, आरव कश्यप, कार्तिक शर्मा तथा आयुष शर्मा को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी बच्चों को स्टेशनरी व बिस्कुट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, परिषद की महिला प्रकोष्ठ की रेखा शर्मा, इण्डियन प्रेरणा महिला ग्राम संगठन की समूह सखी विभा विनोद, रंजीत राय, कार्तिका माथुर तथा कई अभिभावकगण आदि शामिल थे।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला